आपकी आवाज हमारी जिम्मेदारी

जनिये अयोध्या, राम मंदिर दर्शन की ट्रिप में कितना आएगा खर्च?

22 जनवरी सन् 2024 का दिन सोमवार इतिहास के पन्नो मे दर्ज हैं। इसी दिन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उपस्थित मे हुआ हैं।

Category : Entertainment, Last Updated : 29 Jan 2024 11:59 AM

abc

22 जनवरी सन् 2024 का दिन सोमवार इतिहास के पन्नो मे दर्ज हैं।

इसी दिन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उपस्थित मे हुआ हैं।

राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद से रामभक्तों में रामलला के दर्शन करने के लिए अति उत्साहित हैं।

अगर आप रामलला के दर्शन करना चाहते है।

अगर आप दिल्ली,मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के निवासी हैं, और आप रामलला का दर्शन करना चाहते है तो आप ट्रेन, बस, फ्लाइट से जा सकते हैं।


ट्रेन से जाने के लिए आप को स्लीपर का किराया 375 रूपये और थर्ड ऐसी का किराया 975 रूपये हैं। दिल्ली से अयोध्या कि दूरी 650 किलोमीटर ट्रेन से है।

अगर आप बस से जाना चाहते है तो आप को बस आनन्द बिहार बस स्टैंड दिल्ली से अयोध्या को मिलेगी,जो यूपी रोडवेज होगी।

जिसका किराया बिना ऐसी के 100 रुपया तथा ऐसी 1500 रुपया होगी।


अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आप कि किराया लगभग 5000 रूपये होगी। यह फ्लाइट आप को दिल्ली,इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से महर्षि बाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या में उतार देगी। राम मंदिर कि दूरी महर्षि बाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लगभग 8 से 9 किलोमीटर है।

अयोध्या पहुंचने के बाद आप अगर होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला मे रूम बुक करना चाहते है तो आप बुक कर सकते हैं।

अगर आप धर्मशाला मे रूम लेना चाहते है तो आप को बिना ऐसी के रूम 350 से 400 रूपये तथा ऐसी रूप 750 से 850 रूपये तक मिल जाएगी।

अगर आप होटल मे रूम लेना चाहते है तो आप को बिना ऐसी के रूम 400 से 499 रूपये तथा ऐसी रूप 750 से 999 रूपये तक मिल जाएगी।

अगर आप जेस्ट हाउस मे रूम लेना चाहते है तो आप को बिना ऐसी के रूम 300 से 350 रूपये तथा ऐसी रूप 700 से 900 रूपये तक मिल जाएगी।

सबसे पहले आप अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करेंगे।

उसके बाद आप सबसे पहले हनुमान गड़ी जाएंगे और हनुमान जी का दर्शन करेंगे। जिसका ऑटो का किराया 15 रूपये हैं।

उसके बाद आप रामलला का दर्शन करने जाएंगे तो आप को रास्ते में दशरथ महल, अमावा भवन, सीता रसोई, कनक भवन मिलेगा, उसके बाद आप को प्रभु श्री रामलला का दर्शन करके और बाद प्रसाद लेकर जाना है।

Author Kishor Swarnkar profile pic

Author Of This Article

Kishor Swarnkar

- Content Writer

-

More Article Of Kishor Swarnkar